पंजाब

जालंधर में RPF की महिला कांस्टेबल की संदिग्ध हालातों मौत

रेलवे कालोनी में आर.पी.एफ. की 24 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने फंदा लगा कर जान दे दी। मृतका का पति भी उसी के साथ रहता है जो अन्य विभाग में नौकरी करता है। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो थाना नई बारादरी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

थाना नई बारादरी के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि रेलवे क्वार्टर में रहती एक महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवा कर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतका की पहचान अनिशा (24) पत्नी अंकुश कुमार मूल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर ने कहा कि क्वार्टर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अनिशा की मौत की खबर उसके राजस्थान रहते परिजनों को दी है जो वहां से जालंधर के लिए रवाना हो चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि सुसाइड के कारण मृतका के परिजनों के आने के बाद ही पता लग सकते हैं। पुलिस ने अनिशा का मोबाइल भी कब्जे में लिया है, लेकिन उस पर लॉक लगा हुआ था। सिविल अस्पताल में अनिशा का पति भी पहुंच गया था जिससे पुलिस ने कुछ पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अनिशा के शव पर कुछ संदिग्ध निशान भी मिले हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि सब कुछ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर ही क्लीयर होगा।

Related Articles

Back to top button