अपराध
जिम संचालक ने युवक के सिर पर मारी रॉड, मौके पर हुई मौत

बहादुरगढ़ के लाइनपार में जिम में युवक की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद में जिम संचालक ने ये हत्या की है। आरोपी और मृतक दोनों जाखोदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी ने घर में ही जिम बनाया है। जिम संचालक वारदात करने के बाद फरार है। वहीं, आरोपी का परिवार घर में मौजूद नहीं है।
लाइनपार थाना एसएचओ परमजीत और एसीपी क्राइम प्रदीप खतरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है। फिलहाल युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





