
मुक्तसर के विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा के गांव बबानियां व मधीर में जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से री-पोलिंग हो रही है।
घने कोहरे के बीच लोग मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं। जिला परिषद व ब्लाक समिति के जोन नंबर सात गुरुसर में पड़ते गांव मधीर के बूथ नंबर 21 व 22 तथा जिला परिषद जोन नंबर आठ कोटभाई में पड़ते गांव बबानियां के बूथ नंबर 63 व 64 पर री-पोलिंग हो रही है।
14 दिसंबर रविवार को बबानियां व मधीर में गिद्दड़बाहा के विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के भाई सन्नी ढिल्लों पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे थे। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी सत्ता पक्ष पर धक्केशाही के आरोप लगाए थे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बबानियां में बूथ के बाहर धरना लगा दिया था। बबानियां व मधीर में घंटों वोटिंग प्रक्रिया बंद रहने से मतदाताओं को भी परेशानी हुई।
अंततः चुनाव आयोग ने उक्त दोनों गांवों में मतदान रद्द कर दिया था, जिसके बाद आज दोबारा पोलिंग की हो रही है। फिलहाल दोनों गांवों के बूथों पर शांतमय वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण हो रही है।





