राज्यहरियाणा

जींद: शामलो कलां गांव में पराली जलाने के आरोप में एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज

जुलाना क्षेत्र में अब तक दो जगह की लोकेशन मिल चुकी हैं। पहली लोकेशन ढिगाना गांव में मिली थी। जब मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया तो एक फैक्टरी चलती हुई मिली। टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा।

जींद के शामलो कलां गांव में पराली जलाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कृषि विभाग के सुपरवाइजर डा शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सैटेलाइट से लोकेशन मिली थी कि शामलो कलां गांव में एक जगह पराली जलाई गई है तो मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया। शामलो कलां गांव में एक एकड़ की पराली जली हुई मिली। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शामलो कलां गांव निवासी रामफल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अब तक मिल चुकी हैं दो जगह की लोकेशन
जुलाना क्षेत्र में अब तक दो जगह की लोकेशन मिल चुकी हैं। पहली लोकेशन ढिगाना गांव में मिली थी। जब मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया तो एक फैक्टरी चलती हुई मिली। टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा। वहीं, दूसरी लोकेशन शामलो कलां गांव की मिली है जहां पर एक एकड़ की पराली जली हुई पाई गई। कृषि विभाग के अधिकारी ने प्रदूषण फैलाने और सरकार के आदेशों की अवमानना करने के आरोप में पुलिस ने एक किसान के खिलाफ एफआईआर कटवाई है।

Related Articles

Back to top button