जीएसटी पोर्टल हुआ ठप, टैक्सपेयर्स परेशान; क्या डेडलाइन बढ़ाएगी सरकार
GST Portal Down टैक्सपेयर्स के मुताबिक पिछले कई घंटों से वे जीएसटी भरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फाइल अपडेट नहीं हो पा रही है। इससे बहुत-से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन व्यापारियों को जो आखिरी दिन अपना रिटर्न दाखिल करने की योजना बना रहे थे। पोर्टल के डाउन होने के बाद से टैक्सपेयर्स डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
जीएसटी के लिए मासिक और त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन शनिवार, 11 जनवरी 2025 है। लेकिन, इससे ठीक एक दिन पहले जीएसटी पोर्टल ठप पड़ गया। यह पोर्टल पिछले 24 घंटे से अधिक समय से काम नहीं कर रहा है। इससे देशभर के टैक्सपेयर्स चिंतित हैं। कई व्यापारी सारी तैयारी के बावजूद रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं। व्यापारियों ने मौजूदा तकनीकी समस्या को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाने की भी मांग की है।
GSTN ने तकनीकी खराबी पर क्या कहा?
जीएसटीएन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस समस्या पर प्रतिक्रिया आई है। इसमें कहा गया है, ‘कुछ यूजर्स को अपने जीएसटीआर-1 समरी तैयार करने और फाइल करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम कर रही है।’ एक अन्य अपडेट में जीएसटी पोर्टल के शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक ठीक होने की बात कही गई थी। हालांकि, शाम 4.15 तक भी साइट नहीं खुल रही थी। अब साइट ठीक होने के समय को बढ़ाकर शाम 6 बजे कर दिया गया है।
साइट पर लॉगिन करने पर मैसेज आ रहा है, ‘शेड्यूल्ड डाउनटाइम! हम साइट पर सेवाओं को बेहतर बना रहे हैं। 10 जनवरी 2025 को सुबह 12:00 बजे से 10 जनवरी 2025 को शाम 6:00 बजे तक सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। किसी भी सवाल के मामले लिए कृपया हमें 1800-103-4786 पर कॉल करें। हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं।’
जीएसटी पोर्टल काफी देर से है ठप
टैक्सपेयर्स के मुताबिक, पिछले कई घंटों से वे जीएसटी भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फाइल अपडेट नहीं हो पा रही है। इससे बहुत-से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर, उन व्यापारियों को जो आखिरी दिन अपना रिटर्न दाखिल करने की योजना बना रहे थे। पोर्टल के डाउन होने के बाद से टैक्सपेयर्स डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
टैक्सपेयर्स का कहना है कि यह तकनीकी समस्या जीएसटी पोर्टल की तरफ से हुई है, इसलिए उन्हें रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त मोहलत मिले। टैक्सपेयर्स डेडलाइन को कम से कम 2 दिन के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभी इस पर टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभी तक यह भी तय नहीं है कि जीएसटी की साइट कब तक काम करना शुरू करेगी। माना जा रहा है कि साइट ठीक होने के बाद ही टैक्स डिपार्टमेंट डेडलाइन के बारे में कोई आधिकारिक फैसला लेगा।