अध्यात्म

जुलाई माह में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत और त्योहार

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार जुलाई इस साल का चौथा माह है जिसे आषाढ़ मास के नाम से जाना जाता है। इस दौरान कई सारे पर्व जैसे- पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा गुप्त नवरात्रि प्रदोष व्रत सावन सोमवार और कामिका एकादशी पड़ेगी तो आइए इसकी (July Festival Calendar 2024) सही तिथि के बारे में जानते हैं जो यहां पर दी गई है।

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और पर्वों का खास महत्व है। तीज त्योहार इसके महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। ऐसे में जब जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, तो इस माह आने वाले सभी व्रत और त्योहार की तिथि जान लेते हैं, ताकि उनकी तैयारी पहले से की जा सके। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, जुलाई इस साल (July Festival Calendar 2024) का चौथा माह है, जिसे आषाढ़ मास के नाम से जाना जाता है।

इस दौरान कई सारे पर्व जैसे- पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा, गुप्त नवरात्रि, प्रदोष व्रत, सावन सोमवार और कामिका एकादशी पड़ेगी, तो आइए इसकी सही तिथि के बारे में जानते हैं –

जुलाई माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

02 जुलाई , 2024 दिन मंगलवार, योगिनी एकादशी
03 जुलाई, 2024 दिन बुधवार, रोहिणी व्रत
05 जुलाई, 2024 दिन शुक्रवार, अमावस्या
06 जुलाई, 2024 दिन शनिवार, गुप्त नवरात्र प्रारंभ
07 जुलाई, 2024 दिन रविवार , पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा , चंद्र दर्शन
09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार, वरद चतुर्थी
11 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार , कौमार षष्ठी
14 जुलाई, 2024 दिन रविवार , दुर्गाष्टमी व्रत
16 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार , कर्क संक्रांति
17 जुलाई, 2024 दिन बुधवार , आषाढ़ी एकादशी , आशुरा के दिन, देवश्‍यानी एकादशी
19 जुलाई, 2024 दिन शु्क्रवार, जाया पार्वती व्रत प्रारंभ , प्रदोष व्रत
21 जुलाई, 2024 दिन रविवार , गुरु पूर्णिमा
22 जूलाई, 2024 दिन सोमवार , कांवड़ यात्रा
24 जुलाई, 2024 दिन बुधवार , जाया पार्वती व्रत समाप्त
28 जुलाई, 2024 दिन रविवार, कालाष्टमी
31 जुलाई, 2024 दिन बुधवार, कामिका एकादशी

आषाढ़ माह में इन बातों का रखें ध्यान
इस दौरान भगवान शिव और श्री हरि की पूजा का विधान है। इसलिए उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें। तामसिक चीजों से दूर रहें। सूर्योदय से पहले उठें। जरूरतमंद लोगों की मदद करें। धार्मिक कार्यों से जुड़े रहें। इसके साथ किसी व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार करने से बचें।

Related Articles

Back to top button