राजस्थानराज्य

जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज

राजधानी जयपुर में आज प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन अब से कुछ देर में आयोजित होने जा रहा है। जेईसीसी में आयोजित होने वाले समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। उनके अलावा सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल तथा केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी शिरकत करेंगे । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रात्रि को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके साथ ही राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान सरकार के मंत्री और अधिकारी आयोजन में शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन की शुरुआत राजस्थान की विकास यात्रा और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की झलक दिखाने वाली प्रदर्शनी ‘प्रगति पथ’ के उद्घाटन के साथ होगी।

आयोजन में देश के कारोबार और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां भी शामिल होंगी, जिनमें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा, उद्घाटन सत्र में राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के बीच हमेशा से रहे भावनात्मक जुड़ाव और साझा विरासत को एक विशेष फिल्म के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, इस अवसर पर 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों (एमओयू) की ग्राउंडब्रेकिंग भी की जाएगी। इन्हें मिला कर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बाद से धरातल पर शुरू हुई परियोजनाओं की कुल मूल्य 8 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी।

प्रवासी राजस्थानी दिवस में 26 चैप्टर होंगे शामिल
कार्यक्रम में राजस्थान के सभी 26 चैप्टर भाग लेंगे, जिनमें 12 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर म्यूनिख, नैरोबी, दुबई, सिंगापुर, दोहा, टोक्यो, रियाद, मेलबर्न, कंपाला, काठमांडू, लंदन और न्यूयॉर्क शामिल हैं। इनके अलावा 14 घरेलू चैप्टर दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, पुणे, भुवनेश्वर, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता और कोयम्बटूर भी सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व करेंगे। ये सभी प्रतिनिधि राजस्थान में निवेश के अवसरों, बदलते औद्योगिक माहौल और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। समारोह में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग रिपोर्ट जारी की जाएगी। साथ ही 10 से अधिक नई नीतियों की शुरुआत होगी, जिनमें प्रवासी राजस्थानी नीति भी शामिल है।

मेहमानों के लिए ये विशेष इंतजाम
राजस्थान सरकार ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले डेलीगेट्स की हवाई और रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए व्यापक परिवहन व्यवस्थाएं की हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर विशेष फैसिलिटेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं, जबकि 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है, जिससे प्रतिनिधियों को किसी भी सहायता में देरी न हो। समारोह का समापन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर की भव्य प्रस्तुति के साथ होगा। इसमें घूमर और कालबेलिया जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों के साथ-साथ एक विशेष फ्यूजन परफॉर्मेंस भी शामिल होगा, जो राज्य की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा।

Related Articles

Back to top button