राजस्थानराज्य

जोधपुर: आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में बीएएमएस की छात्रा ने की आत्महत्या

जिले की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

जोधपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने रविवार शाम को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मुस्कान कपूर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश की निवासी थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

करवड़ थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा छात्रा के दोस्तों और सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button