जो कहा, वो किया! मोदी, शाह और राजनाथ की रणनीति से घुटने पर आया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोक और पीड़ा से गुजर रहे देशवासियों को ऑपरेशन सिंदूर से जो संतोष मिला है, वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में भी महसूस हुआ। आतंकी ठिकानों पर हुई अकल्पनीय जवाबी कार्रवाई के बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक में ऑपरेशन की जानकारी मंत्री परिषद के साथ साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
सेना के शौर्य पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा, ‘सारा देश हमारी ओर देख रहा था, भारत की ओर से यह हमला होना ही था।’ मंगलवार की देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह पीएम ने कैबिनेट की बैठक में मंत्री परिषद के सदस्यों को बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल योजना के अनुसार ही किया गया और इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई।
गृह मंत्री ने बताया मजबूत संदेश
वहीं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सीमा, सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का करारा जवाब बताया है। पाकिस्तान और नेपाल सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शाह ने सोशल मीडिया अवांछनीय तत्वों द्वारा देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया गया जवाब पूरी दुनिया के लिए मजबूत संदेश है। इसके साथ ही यह पूरी दुनिया के लिए मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिचायक भी है।
रक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की चौपाई सुनाई
भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने हम सभी का मस्तक ऊंचा कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई पर भारत की सोच को स्पष्ट करते हुए रक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की चौपाई का सहारा लिया।
कहा- हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया- जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे। हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कल रात भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संदेवनशीलता के साथ कार्रवाई की है।