
झारखंडवासियों के लिए बस में सफर करना अब आसान और मजेदार होने वाला है। दरअसल झारखंड की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी। प्रदेश को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस की सेवा मिलने जा रही है, जो धनबाद से शुरू होगी।
कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद में 27 नवंबर को पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे। दरअसल, परिवहन को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें बीसीसीएल द्वारा दो इलेक्ट्रिक बसें विस्थापितों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। दो इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए। दिल्ली से बस धनबाद पहुंच रही है।





