
शहर की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ा अभियान चलाया।
चर्च रोड से कर्बला चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से डेली मार्केट चौक से चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम और यातायात बाधा को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला लिया। अभियान से पहले निगम और अंचल कार्यालय के अमीन द्वारा सड़क की विधिवत मापी की गई।
हटाए गए अवैध अतिक्रमण
मापी के बाद दुकानों के बाहर रखे गए सामान, गुमटियां, अवैध शेड और स्थायी-अस्थायी निर्माण हटाए गए। कई स्थानों पर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।
उनका आरोप था कि नगर निगम की कार्रवाई चुनिंदा और पक्षपातपूर्ण है तथा केवल छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, विरोध के बावजूद प्रशासन ने अभियान जारी रखा और अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त रखना उनकी प्राथमिकता है।
निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें तथा शहर को सुचारु, सुरक्षित और सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।



