झारखंडराज्य

झारखंड: डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी को हजारीबाग ले जाया गया

चतरा जिले में सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष टीम की कार्रवाई ने प्रशासनिक हलचल तेज कर दी। एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की निदेशक अलका कुमारी को उनके कार्यालय से अपने कब्जे में लेने के बाद देर शाम तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में उनके नगवां मोहल्ला स्थित आवास पर रखा गया। पूरी रात सुरक्षा घेरे में रहने के बाद मंगलवार अहले सुबह एसीबी की टीम उन्हें लेकर हजारीबाग रवाना हो गई।

सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई हजारीबाग के चर्चित खासमहल जमीन घोटाले से जुड़ी है। इस घोटाले के समय अलका कुमारी सदर अंचल अधिकारी के पद पर थीं। माना जा रहा है कि एसीबी टीम उन्हें आज पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर सकती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पूर्व में जेल में बंद निलंबित आईएएस विनय चौबे से संबंधित प्रकरण में भी निदेशक अलका कुमारी की कोर्ट में गवाही होनी है। कोर्ट में पेशी के बाद एसीबी की ओर से उनके खिलाफ हुई गुप्त कार्रवाई और जांच का परदा उठने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब तीन बजे, एसीबी एसपी आरिफ इकराम के नेतृत्व में टीम ने चतरा स्थित डीआरडीए कार्यालय पहुंचकर अलका कुमारी से पूछताछ की। बाद में टीम उन्हें उनके आवास लेकर पहुंची और वहां भी घंटों तक पूछताछ की गई। पूरी रात सदर थाना पुलिस की विशेष टीम ने उनके आवास की घेराबंदी कर रखी। मंगलवार की सुबह एसीबी अधिकारी उन्हें हजारीबाग एसीबी कार्यालय ले गए। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एसीबी निदेशक अलका कुमारी को गिरफ्तार करेगी या फिर गवाही के बाद उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button