झारखंडराज्य

झारखंड में घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज आजसू की बैठक

झारखंड में आजसू पार्टी के कोल्हान क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक 30 अक्टूबर को चांडिल के चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो पार्टी नेताओं के साथ घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अब तक की तैयारी की समीक्षा करेंगे तथा आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बैठक में केंद्रीय नेताओं के अलावा कोल्हान क्षेत्र के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा खरसावां-सरायकेला जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। प्रभाकर ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर जुटे हैं।

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आजसू का घाटशिला विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन भी सम्पन्न हो चुका है, जिसमें सभी बूथों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू भी चांडिल आजसू कार्यालय में आजसू नेताओं के साथ उपचुनाव की रणनीति को लेकर बैठक कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button