झारखंडराज्य

झारखंड: रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

राजधानी रांची में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जमीन से जुड़े लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच के तहत की जा रही है। सुबह से ही ईडी की टीम ने कई ठिकानों पर रेड शुरू कर दी, जिससे शहर में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पिछले साल 10 जुलाई को कांके प्रखंड के अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन के सत्यापन से जुड़ी जांच का हिस्सा है। उस समय ईडी ने चामा मौजा में स्थित CNT और सरकारी जमीन का सत्यापन किया था।

आज की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम अशोक नगर, रातु रोड, कडरू और शुक्ला कॉलोनी में कई नामी बिल्डरों के आवास, ऑफिस और रिजॉर्ट्स पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम जमीन सौदों से जुड़े कागजात खंगाल रही है और वित्तीय लेन-देन तथा संपत्तियों के कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई बिल्डरों पर लंबे समय से अवैध जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगते रहे हैं। इसी कड़ी में ईडी ने अचानक यह कार्रवाई शुरू की है। रांची पुलिस भी जांच के दौरान सहयोग कर रही है ताकि किसी प्रकार की बाधा न आए।

एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी के कारण रियल एस्टेट कारोबारियों और बिल्डरों में खौफ का माहौल है। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और यह स्पष्ट नहीं है कि कार्रवाई में कितनों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

सूत्रों का कहना है कि ईडी को कुछ बड़े जमीन सौदों और भारी रकम के लेन-देन में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस कार्रवाई से किन बिल्डरों या कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button