झारखंडराज्य

झारखंड: सीएम हेमंत ने घाटशिला वासियों से की अपील

घाटशिला विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शाम 5 बजे खत्म होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने घाटशिला वासियों से मतदान करने की अपील की है।

“लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी बढ़-चढकर भाग लें”
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय घाटशिला वासियों, आज घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव हेतु मतदान होना है। आप सभी घाटशिला वासियों से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी बढ़-चढकर भाग लें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। आज घाटशिला फिर अपना हक-अधिकार सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करेगा। झामुमो परिवार के कर्मठ सिपाहियों से अभी अपील है कि सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों को भी मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सभी को जोहार! दिशाेम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! रामदास दा अमर रहें! जय झारखण्ड!”

बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से खाली हुई इस सीट पर अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन मैदान में हैं और भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन ताल ठोक रहे हैं। दोनों ही संताल समाज से आते हैं। इसलिए संभावना है कि आदिवासी मत दोनों तरफ जाएगा। भाजपा के अपने सहयोगी लोजपा के सहारे चार प्रतिशत दलित मतों को साथ लाने की कोशिश में हैं। झामुमो गठबंधन के मुस्लिम मंत्री भी अल्पसंख्यक मतों को अपने पाले में लाने के लिए लगे हैं, लेकिन भाजपा आदिवासी मतों के अलावा कुड़मी, पिछड़ी और अन्य दलित मतों पर नजर रख रही है। चंपाई के गहरे मित्र विद्युतवरण महतो की भी इस क्षेत्र में काफी पकड़ है। वे तीन बार से जमशेदपुर लोकसभा के सांसद भी हैं।

ज्ञात हो कि दिवगंत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक साल से ज्यादा समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका 15 अगस्त को एक अस्पताल में निधन हो गया था। इसी के कारण घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

Related Articles

Back to top button