
संताल परगना की धरती दुमका ने रविवार को युवा शक्ति और खेल भावना का शानदार नजारा पेश किया। यहां सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ धूमधाम के साथ हुआ। नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर नमो साइक्लोथन में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया। साइक्लोथन में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्रों और महिलाओं ने हिस्सा लिया और शहर की सड़कों पर ऊर्जा और जोश का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, परिश्रम और स्वस्थ जीवन की सीख देता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य भी यही है कि गांव-गांव, जिले-जिले से निकलने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिले।
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि इस पर्व और त्योहार में जो भी समान खरीदा जाए वह स्वदेशी होना चाहिए। इससे राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकेगा। कार्यक्रम में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन की सराहना की।
खेल महोत्सव के तहत आने वाले दिनों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बड़ी संख्या में युवाओं के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पहुंचेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। दुमका के लोगों ने भी इस आयोजन को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई। सुबह से ही शहर की सड़कों पर उत्सव जैसा माहौल था। जगह-जगह दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खड़े दिखाई दिए।