झारखंडराज्य

झारखण्ड: सीएम हाउस के बाहर 60 दिनों तक धारा 144 लागू

हाल के दिनों में जाकिर हुसैन पार्क की जगह विभिन्न संगठनों और दलों के द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड पर किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न न हो और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए एसडीओ ने संबंधित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा जारी की गई है।

इन इलाकों में निषेधाज्ञा जारी
मुख्यमंत्री आवास मोरहाबादी के चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में, पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड के चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में, राजभवन के चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़ कर), झारखंड उच्च न्यायालय के चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में, नये विधानसभा के चहारदीवारी से 500 मीटर की परिधि में, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, भवन के 100 मीटर की परिधि में, प्रोजेक्ट भवन, एचईसी धुर्वा, भवन के 200 मीटर की परिधि में, निषेधाज्ञा एक नंवबर तक (60 दिन) या अगले आदेश तक जो पूर्व लागू हो तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button