टल गई Kay Kay Menon स्टारर सीरीज की रिलीज डेट, OTT पर अब इस दिन होगी स्ट्रीम

स्पेशल ऑप्स सीजन 2 (Special Ops Season 2) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर है। केके मेनन (KK Menon) की मच अवेटेड सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन इसी महीने 11 जुलाई को प्रीमियर होना था। हालांकि अब किन्हीं वजहों से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। सीरीज को अब नई रिलीज डेट दी जाएगी।
शिवम नायर द्वारा निर्देशित, इस पॉपुलर स्पाई थ्रिलर के नए अध्याय में के के मेनन रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो अपनी टीम का नेतृत्व एक ज़्यादा जटिल युद्ध में करेगा। नई रिलीज डेट के अनुसार अब दूसरा सीजन 18 जुलाई को रिलीज होगा।
केके मेनन ने खुद शेयर किया था वीडियो
के के मेनन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। एक्टर ने बताया कि कुछ परिस्थितियों के कारण जो उनके नियंत्रण से बाहर थीं, यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी वादा किया कि सीजन के सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे।
क्या है स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी?
स्पेशल ऑप्स 2 साइबर की कहानी आतंकवाद और डिजिटल युद्ध के बढ़ते खतरे की पड़ताल करती है। जिया पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर आधारित यह शो ऐसे युग में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में वास्तविक दुनिया की चिंताओं को दर्शाता है, जहां साइबर उल्लंघन पूरे राष्ट्र को अस्थिर कर सकते हैं। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, हिम्मत और उसकी टीम डिजिटल इको सिस्टम में गहराई से समाए एक मूक दुश्मन को बेअसर करने के लिए एक बड़े मिशन में शामिल हो जाते हैं।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?
नीरज पांडे द्वारा निर्मित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित, स्पेशल ऑप्स की शुरुआत 2020 में हुई थी। अपकमिंग सीजन में प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर, सैयामी खेर, मुज़म्मिल इब्राहिम, गौतमी कपूर, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। स्पेशल ऑप्स सीजन 2, 18 जुलाई से जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसके सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे इसलिए आपको और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।