खेल

 टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए अजीत अगरकर ले सकते हैं ये 3 बोल्ड फैसले

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान अभी तक नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 19 अगस्त को सामने आ सकता है। टीम चुनने के लिए चयन समिति की बैठक मंगलवार को मुंबई में हो सकती है, जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा।

सेलेक्शन पैनल की बैठक में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे। इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, तीन बोल्ड फैसले सेलेक्शन कमेटी मीटिंग के दौरान ले सकती है। आइए जानते हैं इन फैसलों के बारे में।

Asia Cup 2025 के लिए अजीत अगरकर ले सकते 3 चौंकाने वाले फैसले

शुभमन गिल होंगे ड्रॉप (Shubman Gill dropped?)
रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। सेलेक्शन कमेटी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी को ओपनिंग के लिए उतार सकती है।

वहीं, यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए तीसरे विकल्प होंगे। हालांकि, गिल को तभी मौका मिल सकता है अगर कोच गौतम गंभीर उन्हें चुनने के लिए अड़े रहे। ऐसा हुआ तो यशस्वी को फिर ड्रॉप किया जाएगा।

मोहम्मद सिराज के लिए कोई जगह नहीं (No place for Mohammed Siraj)
इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के बावजूद मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 India Squad) के लिए ड्रॉप किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है। सिराज का चयन काफी चुनौतीपूर्ण बन गया है। दूसरे पेस बॉलिंग विकल्प के लिए अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा मौजूद है। मोहम्मद शमी को भी नहीं चुना जा सकता है।

श्रेयस अय्यर को फिर नजरअंदाज (Shreyas Iyer Dropped?)
आईपीएल 2025 में मिडिल ऑर्डर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को T20I एशिया कप सेलेक्शन के लिए ड्रॉप किया जा सकता है। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को मिडि ऑर्डर के लिए चुना जा सकता है, जबकि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पांड्या के साथ टीम में जगह मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button