टीवी सीरीज में कौन बनेगा नया हैरी, हर्माइनी और रॉन? मेकर्स ने ऐलान के साथ उठाया ये कदम

हैरी पॉटर की दुनिया एक बार फिर चर्चा में है। एचबीओ ने अपनी नई हैरी पॉटर सीरीज के लिए मुख्य किरदारों की कास्टिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। लेकिन इस बार फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। हैरी पॉटर, हर्माइनी ग्रेंजर और रोन वीस्ली के किरदारों को नए चेहरे निभाने वाले हैं। लेकिन एचबीओ ने इस घोषणा के बाद कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
टीवी पर धमाल मचाएंगे ये बाल कलाकार
एचबीओ ने मंगलवार को अपनी नई हैरी पॉटर सीरीज के लिए तीन मुख्य किरदारों की घोषणा की। हैरी पॉटर का रोल डोमिनिक मैकलॉफलिन, हर्माइनी ग्रेंजर का रोल अरबेला स्टैंटन और रोन वीस्ली का किरदार अलास्टेयर स्टाउट निभाएंगे।
एचबीओ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रिय मिस्टर पॉटर, मिस ग्रेंजर और मिस्टर वीस्ली, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपको हॉगवॉर्ट्स स्कूल ऑफ विचक्राफ्ट एंड विजार्ड्री में जगह मिली है।” इस सीरीज के लिए 30,000 से ज्यादा बच्चों ने ऑडिशन दिया था। कास्टिंग डायरेक्टर्स लुसी बेवन और एमिली ब्रॉकमैन की अगुवाई में एक लंबी खोज के बाद इन तीनों को चुना गया।
ऐलान के बाद उठाया ये कदम
लेकिन हैरानी की बात यह है कि एचबीओ ने इस घोषणा के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि नए बाल कलाकारों को किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणियों से बचाया जा सके। हैरी पॉटर की मूल फिल्मों ने डैनियल रैडक्लिफ, एम्मा वॉटसन और रूपर्ट ग्रिंट को दुनिया भर में मशहूर कर दिया था। ऐसे में नए चेहरों को दर्शकों का प्यार मिलना आसान नहीं होगा।
दर्शकों को पसंद आएंगे नए कलाकार
सीरीज की शो-रनर फ्रांसेस्का गार्डिनर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मार्क मायलॉड ने कहा, “इन तीनों कलाकारों की टैलेंट देखने लायक है। हमें यकीन है कि दर्शक इनके जादू को पर्दे पर देखकर खुश होंगे। हम उन हजारों बच्चों का भी शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने ऑडिशन दिया।” यह सीरीज जे.के. राउलिंग की किताबों पर आधारित होगी और 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।