अन्तर्राष्ट्रीय

टेक्सास में बाढ़ से हाहाकार, तीन लोगों की मौत और 200 का हुआ रेस्क्यू

टेक्सास के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार और शुक्रवार को भारी तूफान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इन तूफानों ने कई घरों को जलमग्न कर दिया और वाहन फंसे रहे। हर्लिंजन शहर में सप्ताहभर में 21 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर में भीषण बाढ़ आ गई।

बचाव कार्य जारी
हर्लिंजन के मेयर नॉर्मा सेपुलवेडा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह शहर के लिए एक चुनौतीपूर्ण घटना रही है, लेकिन हर्लिंजन मजबूत है और हम इससे उबरेंगे।” पाम वैली में जियोनी ओचोआ और पोल्यान ओचोआ अपने घर में जलमग्न होकर फंसे रहे। उन्होंने बताया कि उनके घर में पानी भर गया और बिजली के सॉकेट से भी पानी आ रहा था।

बाढ़ में फंसे 200 से ज्यादा निवासी
अलामो में 100 से अधिक जल बचाव ऑपरेशन किए गए, जिसमें फंसे हुए लोगों को बचाया गया। अलामो में लगभग 200 घरों को बाढ़ ने प्रभावित किया। वेस्लाको में भी करीब 14 इंच बारिश हुई, जिससे लगभग 30 से 40 जलमग्न बचाव ऑपरेशन किए गए।

बिजली गुल और स्कूल बंद
लगभग 3,000 लोग कई काउंटी में बिजली कटौती से प्रभावित हुए। दक्षिण टेक्सास के कुछ काउंटी में बाढ़ की चेतावनी जारी है। अलामो, वेस्लाको और हर्लिंजन के कन्वेंशन सेंटर में आपातकालीन आश्रय खोले गए। 20 से ज्यादा स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई।

टॉर्नेडो की चेतावनी जारी
नेशनल वेदर सर्विस ने लिबर्टी और पोल्क काउंटियों के लिए टॉर्नेडो वॉच जारी की है। इसके तहत तेज़ बारिश, शक्तिशाली हवाएं और छोटा-कालिक टॉर्नेडो होने की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button