अन्तर्राष्ट्रीय

टैरिफ वार के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति का बयान…

अमेरिका और ब्राजील के बीच तनाव का तूफान उठ खड़ा हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसमें ट्रम्प ने कहा था कि लूला उनसे कभी भी टैरिफ के मसले पर बात कर सकते हैं।

लूला ने साफ कहा कि वह ट्रम्प से बात नहीं करेंगे, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को फोन करेंगे। यह तनाव तब शुरू हुआ, जब अमेरिका ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिया।

लूला ने टैरिफ लागू होने वाले दिन को दोनों मुल्कों के इतिहास का “सबसे दुखद” दिन बताया था। उन्होंने ब्रासीलिया में एक इवेंट में कहा कि ब्राजील अब विश्व व्यापार संगठन (WTO) समेत हर मुमकिन रास्ता अपनाएगा ताकि अपने हितों की हिफाजत कर सके।

लूला ने यह भी कहा कि उनकी सरकार पहले ही विदेशी व्यापार को मजबूत करने और ब्रिक्स देशों के साथ नए मौके तलाशने में जुट गई है।

पीएम मोदी को करूंगा फोन: लूला दा सिल्वा
लूला ने साफ किया कि वह ट्रम्प से बात करने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि ट्रम्प “बातचीत के लिए तैयार नहीं”। उन्होंने कहा, “मैं शी चिनफिंग को फोन करूंगा, मैं पीएम मोदी को फोन करूंगा। मैं पुतिन को नहीं बुलाऊंगा, क्योंकि वह अभी सफर नहीं कर सकते। लेकिन मैं कई और राष्ट्रपतियों से बात करूंगा।”

ब्रिक्स में भारत, रूस और चीन जैसे मुल्क शामिल हैं। अमेरिका अक्सर इन देशों पर डॉलर के एकाधिकार को कमजोर करने का आरोप लगाता रहता है। ट्रम्प ने धमकी दी है कि ब्रिक्स की नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।

इसके बावजूद, लूला ने नरम रुख दिखाते हुए कहा कि वह ट्रम्प को नवंबर में ब्राजील के बेलेम, पारा में होने वाली COP30 जलवायु सम्मेलन के लिए न्योता देंगे। उन्होंने कहा, “मैं ट्रम्प को COP30 के लिए बुलाऊंगा और जलवायु मसले पर उनकी राय जानूंगा। अगर वह नहीं आए, तो यह उनकी मर्जी, लेकिन मेरी तरफ से कोई कमी नहीं होगी।”

ब्राजील अमेरिका के टैरिफ पर बातचीत को तैयार लेकिन…
लूला ने जोर देकर कहा कि ब्राजील अमेरिका के साथ टैरिफ पर बातचीत को तैयार है, लेकिन यह “बराबरी और आपसी सम्मान” के साथ होनी चाहिए।

दूसरी तरफ, ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था, “लूला मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं।” उन्होंने ब्राजील की जनता की तारीफ की, लेकिन वहां की सरकार पर गलत फैसले लेने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button