टॉर्चर या ब्लॉकबस्टर? क्लाइमेक्स देख प्रभास की फिल्म पर ऑडियंस ने दिया ये फैसला

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट आए हैं। उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है। मूवी में उनके साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त और बमन ईरानी जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था, पोस्टर भी लोगों को काफी पसंद आए थे। अब जब हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ उनके हवाले हो गई है, तो इसे देखने के बाद दर्शकों ने अपना फैसला भी सुना दिया है। आदिपुरुष और सालार के बाद प्रभास की फिल्म ने जीता ऑडियंस का दिल या किया उनका भेजा फ्राय, नीचे पढ़ें दर्शकों का रिव्यू:
दर्शकों को फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद आया ये सीन
द राजा साब में प्रभास ने राजू का किरदार अदा किया है, जो अपनी दादी गंगम्मा के बहुत करीब है, लेकिन उसका कनेक्शन रॉयल फैमिली के साथ है। प्रभास एक्शन से लेकर माइथोलॉजी और ऐतिहासिक पीरियड फिल्म हर जोनर की फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन हॉरर कॉमेडी में वह पहली बार उतरे हैं।




