ट्रंप ने कनाडा के बॉम्बार्डियर जेट्स को किया डी-सर्टिफाई, 50% टैरिफ की भी दी धमकी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके साथ ही कनाडा के बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस बिजनेस जेट्स को डीसर्टिफाई कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दी है और कई देशों पर टैरिफ लगाया भी है। ट्रंप ने अब कनाडा पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है।
ट्रंप ने गुरुवार, 29 जनवरी को कहा, ‘अमेरिका बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस बिजनेस जेट्स को डीसर्टिफाई कर रहा है, जब तक कि कनाडा, अमेरिकी दुश्मन गल्फस्ट्रीम के बनाए गए कई विमानों को सर्टिफाई नहीं कर देता।
कनाडा पर लगेगा 50% टैरिफ
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अमेरिका इसी सर्टिफिकेशन प्रोसेस के लिए कनाडा में गल्फस्ट्रीम प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा रहा है।’
ट्रंप ने कनाडा को धमकी देते हुए लिखा, ‘अगर किसी भी वजह से इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो मैं कनाडा पर संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी विमानों पर 50% टैरिफ लगाऊंगा।’
ट्रंप ने कहा, ‘कनाडा ने गल्फस्ट्रीम 500, 600, 700 और 800 जेट को सर्टिफाई करने से मना कर दिया है। अप्रैल में, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने गल्फस्ट्रीम G800 जेट को सर्टिफाई किया था।’
ट्रंप विमानों का डीसर्टिफिकेशन कैसे करेंगे क्योंकि यह काम फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का है, लेकिन उन्होंने पहले भी इसी तरह की घोषणाएं की हैं जिन्हें आखिरकार संबंधित एजेंसियों को कुछ छूट के साथ लागू करना पड़ा है।
यह साफ नहीं हो पाया है कि बॉम्बार्डियर की ग्लोबल एक्सप्रेस फ्रेंचाइजी के अलावा कौन से प्लेन ट्रंप के बढ़ाए गए टैरिफ के दायरे में आएंगे।
ट्रंप के आदेश पर बॉम्बार्डियर, जनरल डायनेमिक्स के स्वामित्व वाली गल्फस्ट्रीम और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के कार्यालय ने तुरंत जवाब नहीं दिया।




