अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप-पुतिन की बैठक के बाद अलास्का के मार्क वॉरेन की लगी लॉटरी

अमेरिका के अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद वहां रहने वाले एक साधारण शख्स मार्क वॉरेन की जिंदगी बदल सी गई है।

दरअसल जब पुतिन अलास्का आए तो रूसी मीडिया की नजर मार्क वॉरेन पर पड़ी और वह पुरानी सोवियत जमाने की मोटरबाइक से अपना दैनिक काम करते थे।

रूसी मीडिया ने मार्क को उनकी पुरानी बाइक के साथ देखा और उसकी तारीफ की। मार्क ने बताया कि उनकी बाइक के लिए स्पेयर पार्ट्स मिलना मुश्किल हो गया था, क्योंकि इसका कारखाना यूक्रेन में है।

इसके बाद फिर देखते ही देखते मार्क रूस में वायरल हो गए। फिर ये मार्क की वायरल वीडियो पुतिन तक पहुंची और उन्होंने मार्क को एक चमचमाती नई उराल मोटरबाइक तोहफे में दी।

मार्क एक रिटायर्ड फायर इंस्पेक्टर हैं। हालांकि मार्क की पुतिन से कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन उनकी पुरानी बाइक की कहानी रूस में जमकर वायरल हो रही है। एक रूसी पत्रकार ने उनसे पूछा, “अगर पुतिन और ट्रंप इस मुलाकात में यूक्रेन के मसले को सुलझा लें, तो आपके लिए अच्छा होगा?” मार्क ने जवाब दिया, “हां, ये अच्छा होगा।”

पुतिन ने बाइक किया गिफ्ट

कुछ ही दिनों बाद मार्क को एक फोन आया। रूसी पत्रकार ने बताया कि उनकी कहानी रूस में वायरल हो गई है और खुद पुतिन ने इसे देखा है। रूसी अधिकारियों ने मार्क को 22,000 डॉलर की नई उराल मोटरबाइक देने का वादा किया। पहले तो मार्क को लगा कि ये कोई धोखा है, लेकिन ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के 24 घंटे के भीतर रूसी दूतावास के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और नई बाइक सौंपने की बात पक्की की।

यह तोहफा सौंपने का समारोह रूसी सरकारी टीवी पर दिखाया गया। मार्क ने कहा कि उन्हें अपनी पुरानी बाइक बहुत पसंद थी, लेकिन नई बाइक उससे कहीं बेहतर है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं तो हैरान हूं, ये कमाल है। बहुत-बहुत शुक्रिया।”

पुतिन के तोहफे पर विवाद

हालांकि, मार्क को इस तोहफे के लिए कुछ आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि उन्हें पुतिन का तोहफा नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि ये रूसी प्रचार का हिस्सा हो सकता है। लेकिन मार्क ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “उन्हें मुझसे कुछ नहीं मिल रहा।”

मार्क ने आगे कहा, “मैंने तोहफा लिया। अगर मैं इसे न लेता, तो भी शायद उतने ही लोग नाराज होते। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

Related Articles

Back to top button