मध्यप्रदेशराज्य

ट्रेनों में मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 21 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बीना जंक्शन जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से यात्रियों से चुराए गए लगभग तीन लाख रुपये कीमत के मोबाइल जब्त किए गए हैं।

ट्रेनों में आए दिन होने वाली मोबाइल चोरी की रोकथाम के लिए भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक मृगांका डेका के मार्गदर्शन में बीना थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने ट्रेन और बीना जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर जीआरपी पुलिस बल की सक्रियता बढ़ा दी है। साथ ही शातिर चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था।

इसके फलस्वरूप थाना जीआरपी बीना ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ट्रेनों में चोरी करने वाले एक आरोपी सतभान यादव, ग्राम जाखलौन जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले एक आरोपी संदीप उर्फ पप्पू यादव निवासी सुभाष वार्ड बीना को गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों के कब्जे से 21 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Related Articles

Back to top button