महाराष्ट्रराज्य

ट्रेन के ड्राइवर केबिन में घुसकर रील बनाना पड़ा भारी, नासिक से दो युवक गिरफ्तार

आजकल युवा इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जा रहे हैं, जिससे उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। ऐसे ही रेलवे सुरक्षा बल ने ठाणे के कसारा स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन के ड्राइवर केबिन में अनधिकृत रूप से घुसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

रेलवे ने बयान में कहा, “आरोपियों की पहचान 20 साल के राजा हिम्मत येरवाल और 18 साल के रितेश हीरालाल जाधव के रूप में हुई है। दोनों नासिक के रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक ने 25 जुलाई को कसारा स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर खड़ी लोकल ट्रेन के ड्राइवर केबिन घुसा और दूसरे आरोपी ने वीडियो शूट किया। बाद में उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।”

पुलिस ने नासिक से दोनों को गिरफ्तार किया
सेंट्रल रेलवे की आरपीएफ टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर 8 अगस्त को नासिक से दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए ट्रेन के मोटरमैन केबिन में घुसे थे।

दोनों पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए
दोनों पर कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर के केबिन में घुसना रेलवे की जीरो टॉलरेंस नीति है।

Related Articles

Back to top button