कारोबार

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन दर्जनों ट्रेन में खत्म हुआ RAC का झंझट

भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नियमों में बदलाव किया है। जनवरी 2026 से इन ट्रेनों में RAC टिकट मान्य नहीं होंगे, जिससे यात्रियों को पूरी सीट मिलेगी। कुल 12 अमृत भारत ट्रेनों में यह नियम लागू होगा। किराए में भी बदलाव किया गया है; स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम 200 किमी और सेकंड क्लास के लिए 50 किमी का किराया लगेगा।

Train RAC Ticket: इंडियन रेलवे ने अपनी नई अमृत भारत एक्सप्रेस सर्विस के नियमों में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों के टिकट बुक करने के तरीके और किराए पर सीधा असर पड़ेगा। जनवरी 2026 से, अपडेटेड अमृत भारत ट्रेनें रिजर्वेशन और किराए के लिए एक अलग तरीका अपनाएंगी। 2023 में पहली बार शुरू की गई अमृत भारत ट्रेनें वंदे भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat trains) जैसा ट्रैवल अनुभव देती हैं।

अब भारतीय रेलवे की टिकटिंग पॉलिसी में हाल ही में हुए बदलावों के कारण, RAC (कैंसलेशन के बदले रिजर्वेशन) टिकट वाले यात्रियों को 12 अमृत भारत ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। यानी अब इन ट्रेनों में RAC टिकट का झंझट खत्म हो गया। अब यात्रियों को फुल सीट मिलेगी। उन्हें आधी सीट में ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों में खत्म हुई RAC Ticket की टेंशन
रेलवे बोर्ड के अनुसार, जनवरी 2026 से शुरू होने वाली अमृत भारत ट्रेनों में RAC टिकट वालों (Train Ticket) को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

रेलवे के एक बयान में कहा गया है, “इंडियन रेलवे में अमृत भारत II एक्सप्रेस (जनवरी 2026 या उसके बाद शुरू होने वाली) शुरू करने का फैसला किया गया है। इसमें RAC टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा।”

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस महीने से शुरू हुई अमृत भारत ट्रेनों में RAC टिकट बोर्डिंग के लिए वैलिड नहीं हैं। इस तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है और वे जल्द ही अपनी कमर्शियल यात्रा शुरू करेंगी। यहां अमृत भारत ट्रेनों की पूरी लिस्ट दी गई है, जिनमें RAC टिकट धारकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (संतरागाछी) – ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
कोलकाता (सियालदह)-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
तिरुवनंतपुरम उत्तर-चार्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
नागरकोइल जंक्शन-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस

कैसे लगता है किराया?
साथ ही, इंडियन रेलवे ने मिनिमम चार्जेबल डिस्टेंस शुरू की हैं। स्लीपर क्लास के लिए, टिकट कम से कम 200 km के लिए चार्ज ( trains fares) किए जाते हैं, भले ही असल यात्रा कम हो। इस दूरी के लिए बेसिक स्लीपर किराया 149 रुपये से शुरू होता है। सेकंड क्लास (अनारक्षित) के लिए, 50 km के लिए मिनिमम चार्ज लगता है, जिसका किराया 36 रुपये से शुरू होता है। रिजर्वेशन फीस और सरचार्ज जैसे एक्स्ट्रा चार्ज हमेशा की तरह लगते हैं।

यात्रियों के लिए, बदले हुए नियमों का मतलब है कि बुकिंग आसान हो जाएगी, और RAC अपग्रेड को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं रहेगी। कम दूरी की यात्रा करने वालों को मिनिमम किराए की लिमिट की वजह से ज़्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा अनुमानित और बेहतर नॉन-AC यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Related Articles

Back to top button