राज्यहरियाणा

ट्रैफिक मैनेजर पर मनमानी का आरोप

करनाल। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने करनाल डिपो के ट्रैफिक मैनेजर (टीएम) पर कर्मचारियों को तंग करने, अभद्र व्यवहार करने व मनमाने ढंग से काम करते हुए रोडवेज को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। बुधवार शाम को मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने करनाल बस स्टैंड पर कर्मशाला के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया। 27 मई को मोर्चा की ओर से जीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के संबंध में क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी के लिए साझा मोर्चा के नेता जीएम से मिलने पहुंचे तो यहां मौजूद टीएम द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। कर्मचारी नेताओं ने नारेबाजी कर रोष जताया और कहा कि छह जून को दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर कृपाल सिंह लाडी, सुखविंद्र सिंह, संदीप व कर्मवीर नरवाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button