ट्रॉफी ले जाएगा सुरों से दिल जीतने वाला ये मजबूत कंटेस्टेंट? एक के हाथ लगा जैकपॉट

फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां देश के कोने-कोने से टैलेंटेड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए आते हैं। पिछले कुछ समय से इंडियन आइडल के 15वें सीजन चर्चाओं में था। पांच महीने बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिले हैं जो ग्रैंड फिनाले में अपनी आवाज के दम पर ट्रॉफी जीतने की कोशिश में रहेंगे।
सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल पिछले 21 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। पिछले साल अक्टूबर महीने में इसका 15वां सीजन शुरू हुआ था। कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई में ऑडिशन के बाद कुल 16 कंटेस्टेंट को फाइनल किया गया था जिसमें से 6 ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं।
टॉप 6 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स
आदित्य नारायण होस्टेड शो इंडियन आइडल सीजन 15 के टॉप 6 फाइनलिस्ट में मानसी घोष, सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम हैं। इन 6 कंटेस्टंट्स में से कौन एक विनर बनेगा, इसका फैसला तो आज होगा। मगर विनर को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है।
कौन बनेगा इंडियन आइडल 15 का विनर?
फिल्मीबीट के पोल के मुताबिक, माना जा रहा है कि कोलकाता की रहने वाली 24 साल की मानसी घोष इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15 Winner) की विजेता बन सकती हैं। वह हालिया पोल में सबसे ज्यादा वोट पाने वालीं कंटेस्टेंट हैं। वोटिंग ट्रेंड में आगे होने के चलते लोग मान रहे हैं कि शायद इस सीजन की ट्रॉफी वही जीत सकती हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट स्नेहा शंकर और तीसरे पर अनिरुध बताए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन तीनों में से किसके हाथ 15वें सीजनकी ट्रॉफी आएगी।
इस कंटेस्टेंट को मिला ऑफर
इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही एक फाइनलिस्ट को करियर चेंजिंग ऑफर मिल गया है। टी-सीरीज के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने 19 साल की फाइनलिस्ट स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है जो उनके सिंगिंग करियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
मालूम हो कि इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले पहले 31 मार्च को होने वाला था लेकिन किसी कारण पोस्टपोन हो गया था। इसे श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं। ग्रैंड फिनाले में 90s की क्वीन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी महफिल जमाती नजर आएंगी।