ट्रोलिंग से परेशान John Abraham ने दिया रिएक्शन

जॉन अब्राहम के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। उनकी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म को IMDb से भी काफी अच्छी रेटिंग मिली है, बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।
इस बीच, अभिनेता ने हिंदी फिल्मों को लेकर लगातार हो रही चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह की फिल्में अब बनाई जा रही हैं और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति जिस दिशा में जा रही है, वह एक चिंता का विषय बन चुका है। जब जॉन अब्राहम से बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति और सोशल मीडिया पर बढ़ती आलोचना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी।
‘कुछ लोग बदलाव लाना चाहते हैं’
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों को लेकर पूछे गए सवालों पर जॉन ने कहा कि मौजूदा स्थिति उनके लिए काफी डरावनी है। अभिनेता ने कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, जो फिल्म इंडस्ट्री पर नजर रखता है, मैं बहुत परेशान हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने कुछ अलग करने का बीड़ा उठाया है, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हममें से कुछ लोग हैं, जो बदलाव लाना चाहते हैं।”
बजट और सपोर्ट पर डाली रोशनी
यही नहीं, जॉन ने आगे फिल्म के बजट और सपोर्ट को लेकर भी अपनी राय रखी। ‘द डिप्लोमैट’ स्टार ने कहा, “मैं एक कमर्शियल हीरो हूं! मुझे किसी भी कमर्शियल सेटअप में डालिए, मैं उसे अच्छे से निभा सकता हूं। मगर जब हम कुछ अलग करना चाहते हैं, तो हमें वह आज़ादी और समर्थन मिलना चाहिए। अगर हमें हमारे विज़न को साकार करने के लिए पर्याप्त बजट और सपोर्ट मिले, तो हमारी इंडस्ट्री और बेहतर हो सकती है। लोग भले ही हर दिन इंडस्ट्री के अंत की भविष्यवाणी करते हों, लेकिन हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं।”
‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं और अब यह तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 19.15 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई थोड़ी धीमी रही और 9.95 करोड़ की कमाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ को लगभग 19 से 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 15वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन कर लिया था। इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 29.85 करोड़ हो गया है।