
पहाड़ों में बर्फवारी हो रही है। जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। आज सुबह फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई। सर्दी के मौसम की यह पहली बारिश है। बारिश के कारण कोहरा छट गया है। राजस्थान से सटे और मध्य हरियाणा में कोल्ड वेव से दिन का तापमान गिर रहा है। वहीं जीटी रोड बैल्ट के जिलों में सुबह से हल्का कोहरा रहा।
मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम, पलवल और नूंह शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान से सटे 7 जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। बीते दिन 8 जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रही।
ठंड को देखते हुए सरकार भी एक्टिव हो गई है। सरकार ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वाहन सवारों को 40 किमी प्रति घंटा के हिसाब से ड्राइविंग करने के आदेश हैं। सरकार ने कोल्ड वेव एक्शन प्लान लागू किया है। इसके तहत मेडिकल टीमें गर्म कपड़े बांट रही है।





