
दौसा साइबर सेल ने तीन साल से फरार डबल मर्डर के 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विजय योगी को गिरफ्तार किया। आरोपी साधु बनकर केदारनाथ से कुंभ तक घूमता रहा और हरियाणा के आश्रम में छिपा हुआ था।
दौसा जिले में साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विजय योगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरियाणा के बावल गांव स्थित एक शिव मंदिर आश्रम में साधु के भेष में रह रहा था। साइबर सेल प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम ने उसे धर दबोचा।
16 जनवरी 2023 का दोहरा हत्याकांड
पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी 2023 को मंडावर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में आपसी रंजिश के चलते हीरालाल और अलका की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी विजय योगी, निवासी बड़ीन, मौके से फरार हो गया था और तभी से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
तीर्थ स्थलों पर साधु बनकर काटी फरारी
जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान विजय योगी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए साधु का भेष धारण कर लिया था। वह साधु-संतों के साथ रहते हुए केदारनाथ, बद्रीनाथ, भर्तृहरि, प्रयागराज और कुंभ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा। हाल के महीनों में उसने हरियाणा के बावल गांव स्थित शिव मंदिर आश्रम में डेरा जमा लिया था, जहां उसने कई अनुयायी भी बना लिए थे।
साइबर सेल की तकनीकी रणनीति
साइबर सेल प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, आधुनिक तकनीकी संसाधनों और पारंपरिक पुलिसिंग का सहारा लिया। लगातार निगरानी और सूचनाओं के विश्लेषण के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। साइबर सेल की इस कार्रवाई को लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी में अहम सफलता माना जा रहा है।




