अन्तर्राष्ट्रीय

डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास दो धमाके, भारी पुलिसबल तैनात

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास दो बम धमाकों से हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेरेबंदी भी की गई है। डेनमार्क पुलिस ने कहा कि धमाकों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना पर अभी इजरायल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डेनमार्क की पुलिस ने बुधवार को कहा कि कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में इजरायली दूतावास के आसपास हुए दो धमाकों की जांच कर रहे हैं। कोपेनहेगन पुलिस ने एक्स पर लिखा, ” धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है। घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच की जा रही है।” क्या घटना इजरायली दूतावास से जुड़ी थी… इसकी भी जांच की जा रही है। डेनमार्क की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी पुलिबल ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

Related Articles

Back to top button