डैरिल मिचेल छीनेंगे Virat Kohli से नंबर-1 का ताज, आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल होना तय!

आईसीसी अपनी ताजा वनडे रैंकिंग 21 जनवरी को जारी करेगा, लेकिन इससे पहले ही ये चर्चा तेजी से होने लगी है कि क्या डैरिल मिचेल नंबर-1 का ताज विराट कोहली से छिन लेंगे?
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में डैरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने राजकोट और इंदौर में खेले गए दूसरे और तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी और अब ये दो शतक डैरिल मिचेल को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान का दावेदार बनाता है।
बता दें कि वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में 93 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने पिछले हफ्ते आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल किया था, लेकिन अब उनके नंबर-1 की पोजिशन पर खतरा मंडरा रहा है।
ICC Ranking: Daryl Mitchell छीनेंगे Virat Kohli से नंबर-1 का ताज?
दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग में पिछले हफ्ते विराट कोहली (Kohli icc odi rankings) ने पहला स्थान हासिल किया था। कोहली और डैरिल मिचेल की रेटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है। कोहली 785 रेटिंग्स के साथ पहले तो डैरिल मिचेल 784 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं, लेकिन पिछले हफ्ते रैंकिंग्स जारी होने के बाद डैरिल मिचेल दो शतक जड़ चुके हैं।
राजकोट में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 131 रन की नाबाद पारी खेली थी और इंदौर में तीसरे वनडे में उन्होंने 137 रन बनाए थे। ये दो शतक अब डैरिल मिचेल को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान का दावेदार बनाता है।
वहीं, देखा जाए तो विराट कोहली ने दूसरे वनडे मैच में 23 रन की पारी खेली थी और तीसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से 124 रन निकले थे। हालांकि, यह शतक भी अब उनके ताज की लाज नहीं रख पाएगा। मौजूदा समय में आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-3 पर रोहित शर्मा 775 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। किंग कोहली ने उनसे पिछले हफ्ते नंबर-1 का टैग छीना था।
टी20 में भारतीय टीम नंबर-1 पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गंवाई हो, लेकिन राहत की बात ये है कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया अभी भी नंबर-1 पर काबिज है। हालांकि, पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अब अंतर काफी कम रह गया है। खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है, जबकि कीवी टीम 114 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है।




