अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भड़का रूस; दे डाली तीसरे विश्व युद्ध की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी हालत में सीजफायर कराना चाहते हैं, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में ट्रंप पुतिन से खफा हैं।

ऐसे में ट्रंप ने पुतिन से दो टूक कह दिया था कि हमारी बात नहीं मानकर वे आग से खेल रहे हैं। लेकिन अब रूस ने ट्रंप की इस धमकी का करारा जवाब दिया है और तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी तक दे डाली है।

तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी
रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा है कि वे आग से खेल रहे हैं और रूस के साथ वह कुछ बुरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो है तीसरा विश्वयुद्ध। उम्मीद है कि ट्रंप इसे समझते हैं।”

जिस तरह से ट्रंप द्वारा आग से खेलने वाला बयान दिया गया और फिर रूस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है, इससे यह साफ हो गया है कि दोनों देशों के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है।

क्या था ट्रंप का बयान?
इससे पहले भी ट्रंप ने पुतिन पर भड़कते हुए कहा था, “पुतिन को समझना चाहिए कि अगर मैं नहीं होता तो रूस के साथ अब तक बहुत बुरी चीज हो चुकी होती। मेरा मतलब है वाकई में बहुत बुरी चीज। वह आग से खेल रहे हैं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “मैं पुतिन को काफी लंबे समय से जानता हूं और हमारे संबंध अच्छे रहे हैं। लेकिन अब वह रॉकेट दाग रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।”

ट्रंप ने पुतिन को बताया क्रेजी
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता इस आदमी को क्या हो गया है। हम बातचीत कर रहे हैं और वे कीव व अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसा रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ है। ये सब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।”

ट्रंप ने पुतिन को क्रेजी बताते हुए कहा था कि वे बेवजह बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात कर रहा हूं। बिना किसी कारण यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि उन्हें यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहिए और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो इससे रूस का पतन हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button