
ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के विरोध में किसान एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं। दिसंबर में हुई हिंसक झड़पों और महापंचायतों के बाद अब 7 जनवरी (बुधवार) को संगरिया में बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और किसी अनहोनी की आशंका के चलते संगरिया तहसील क्षेत्र व उसके 10 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त (बीकानेर) ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर यह आदेश जारी किए हैं। प्रशासन के अनुसार, आगामी सभाओं, संभावित भीड़ और गतिविधियों से शांति भंग होने, अफवाहें फैलने या किसी अप्रिय घटना की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए 6 जनवरी (मंगलवार) शाम 6 बजे से 7 जनवरी रात 11:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाएं निलंबित रहेंगी।
प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है। इससे अफवाहों पर अंकुश लगेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। पुलिस ने भी सभा स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई है और वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है।
हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वॉयस कॉल, लैंडलाइन सेवाएं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट (खासकर अस्पतालों, बैंकों और औद्योगिक इकाइयों में), एसएमएस तथा मोबाइल कॉलिंग जैसी आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। केवल मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाएं ही प्रभावित होंगी।
गौरतलब है कि टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित इस एथेनॉल फैक्ट्री का किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि फैक्ट्री से प्रदूषण फैलने और भूजल स्तर में गिरावट आने के कारण कृषि भूमि बंजर हो सकती है। दिसंबर में हुई महापंचायतों में किसानों ने 20 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद अब संगरिया में नई सभा बुलाई गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।



