ड्रग तस्करी के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई तेज; वेनेजुएला पर शिकंजा

अमेरिका की तरफ से ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नाव पर अमेरिकी सेना की तरफ से किए गए हमले में तीन नावों को निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं ट्रंप प्रशासन की तरफ से वेनेजुएला पर शिकंजा और कसा जा रहा है।
अमेरिका की सेना ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन और संदिग्ध नावों पर हमला किया है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग नावों से कूदकर समुद्र में चले गए, जिनके जिंदा बचने की संभावना जताई जा रही है। अमेरिकी सेना की यह जानकारी अमेरिकी दक्षिणी कमान ने दी। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि ये हमले किस जगह हुए, लेकिन पहले ऐसे हमले कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में हो चुके हैं।
नाव पर हमले में तीन लोगों की मौत
सेना की तरफ से जारी वीडियो में दिखाया गया कि तीनों नावें एक साथ काफिले में चल रही थीं, जो सामान्य नहीं माना जाता। सेना का दावा है कि ये नावें ड्रग तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्तों पर थीं और हमले से पहले आपस में नशीले पदार्थों की अदला-बदली कर चुकी थीं। हालांकि, इसका कोई ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किया गया। पहली नाव पर हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। बाकी दो नावों में सवार लोग हमले से पहले समुद्र में कूद गए। इसके बाद तुरंत अमेरिकी कोस्ट गार्ड को सूचना दी गई, ताकि खोज और बचाव अभियान चलाया जा सके। अब तक यह साफ नहीं है कि समुद्र में कूदे लोगों को बचाया गया या नहीं।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
सितंबर में हुए एक पुराने हमले के बाद अमेरिका को आलोचना झेलनी पड़ी थी, जब घायल नाव पर दोबारा हमला किया गया था। कुछ डेमोक्रेट सांसदों और कानूनी विशेषज्ञों ने इसे अपराध बताया था, जबकि ट्रंप प्रशासन ने इसे कानूनी कार्रवाई कहा। अब तक सितंबर से शुरू हुए इन हमलों में 33 नावों पर हमला, कम से कम 110 लोगों की मौत बताई जा चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ड्रग्स को अमेरिका में घुसने से रोकने के लिए यह कार्रवाई जरूरी है। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ड्रग कार्टेल्स के साथ “सशस्त्र संघर्ष” में है।
वेनेजुएला पर नए प्रतिबंध
इसी बीच अमेरिका ने वेनेजुएला के तेल सेक्टर पर भी बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने चार तेल कंपनियों, चार तेल टैंकरों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका का आरोप है कि ये टैंकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार की मदद कर रहे थे। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, इन टैंकरों और कंपनियों की अमेरिका में मौजूद संपत्तियां फ्रीज कर दी जाएंगी। नियम तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। अमेरिका का आरोप है कि मादुरो सरकार तेल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ड्रग तस्करी और अपराध के लिए कर रही है।
सीआईए की गुप्त कार्रवाई
एक और बड़े खुलासे में सामने आया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने पिछले हफ्ते वेनेजुएला में ड्रोन हमला किया। यह हमला उस जगह पर हुआ, जहां ड्रग कार्टेल्स के इस्तेमाल की आशंका थी। यह सितंबर के बाद वेनेजुएला की जमीन पर पहली सीधी अमेरिकी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे मादुरो सरकार पर दबाव और बढ़ गया है।




