ढलान पर चलना सीखते हुए लड़खड़ाया एलन मस्क का रोबोट
Tesla ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें रोबोट ढलानों पर चलना सीख रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट चलते हुए लड़खड़ाता और फिर संभल कर चलने लगता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का ढलान पर चलने सीखने का एक वीडियो सामने आया है। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। रोबोट की हरकतें अस्थिर थी। इस मूवमेंट की कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में शराबी व्यक्ति की चाल से तुलना कर डाली। अब इन चर्चाओं ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में मनोरंजन, आकर्षण और गहन चर्चाओं का कॉन्बिनेशन पैदा कर दिया है। आपको बता दें कि ऑप्टिमस टेस्ला की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके तहत ऑटोनॉमस ह्यूमनॉइड रोबोट बनाए जाएंगे। ये रोबोट रोजमर्रा के सामान्य कामों से लेकर खतरनाक लगने वाले कामों को भी करने में भी सक्षम होंगे।
रोबोट के लिए नहीं होता आसान
चलना सीखना इंसानों के लिए सरल लग सकता है, लेकिन रोबोट के लिए यह एक कठिन काम है, जिसके लिए एडवांस्ड एल्गोरिदम और बेहतर इंजीनियरिंग की जरूरत होती है। टेस्ला का ऑप्टिमस इससे कोई अलग नहीं है। टेस्ला मोटर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में ऑप्टिमस को असमान इलाकों और ढलानों पर चलते हुए दिखाया गया है। ये इसकी मोबिलिटी कैपेबिलिटीज के लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट है।
जैसे ही रोबोट लड़खड़ाता है और संतुलन हासिल करता है, यह मानव जैसी हरकतों को दोहराने की चुनौतियों को दिखाता है। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में मजाकिया अंदाज में कहा गया है, ‘इंसान की तरह चलने के लिए, आपको पहले इंसान की तरह लड़खड़ाना सीखना होगा,’। इस डेवलपमेंट ने दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यूजर्स ने इस बारे में कई तरह की प्रतिक्रियां दी हैं।
ये रहा वीडियो
वीडियो में ऑप्टिमस के ढलान वाली सतह पर ऊपर-नीचे चलने की कोशिशों को दिखाया गया है। रोबोट इधर-उधर झूलता है और अस्थिर दिखाई देता है। ये ठीक वैसा ही जैसे कोई इंसान चलना सीख रहा हो या शराब के नशे में हो। कई बार ऐसा लगता है कि रोबोट गिर सकता है, लेकिन वह खुद को स्थिर करने में कामयाब हो जाता है और आगे बढ़ना जारी रखता है। लगभग गिरने की स्थिति तक पहुंचना और फिर ठीक होने के बाद रोबोट का संतुलन बना लेना रोबोट के वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के अनुकूल होने के विकास को दिखाता है।
ये टेस्ट ऑप्टिमस के डेवलपमेंट में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जो इसकी मोबिलिटी और बैलेंस सिस्टम में सुधार को दिखाता है। वहीं, अस्थिर हरकतें मनोरंजक लग सकती हैं। लेकिन, ये जटिल प्रोग्रामिंग और इंजीनियरिंग को दिखाती हैं जो रोबोट को जटिल इलाकों में ऑटोनॉमस तरीके से नेविगेट करने के लिए जरूरी हैं।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स
वीडियो को नेटिजेंस से अलग-अलग रिएक्शन्स भी मिले हैं। कई यूजर्स ने रोबोट की हरकतों पर मजाकिया टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘मैं सुबह 4 बजे नशे में घर आता हुआ,’ जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह नशे की परीक्षा में पास नहीं होने वाला है।’ हालांकि, सभी प्रतिक्रियाएं हल्की-फुल्की नहीं थीं।
कुछ यूजर्स ने रोबोटिक्स में इस तरह की प्रगति के निहितार्थों के बारे में चिंता व्यक्त की। एक यूजर ने से कहा, ‘वह दिन आएगा जब यह मजेदार नहीं होगा,’। जबकि दूसरे ने इस बात पर ज़ोर दिया कि रोबोट को प्रभावी होने के लिए मानव जैसी हरकतों की ज़रूरत नहीं है, उन्होंने कहा, ‘उनका एकमात्र उद्देश्य काम करना और कुशलता से काम करना है।’ प्रतिक्रियाओं का यह मिश्रण समाज में ह्यूमनॉइड रोबोट की विकसित भूमिका के बारे में व्यापक सार्वजनिक रुचि और आशंका को दिखाता है।