राष्ट्रीय

तमिलनाडु से पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का मुख्य आरोपी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसका पूर्व में लिट्टे से भी संबंध रहा है। आरोपी सीनी आबुलखान को तमिलनाडु के रामनाथपुरम से पकड़ा गया है।

एनआईए द्वारा जांच में पाया गया कि वह अपने सहयोगियों के साथ पीड़ितों को मंगलुरु भेजने से पहले एक नाव में कैद करने में भी शामिल था। फरार होने के तीन साल बाद एनआईए ने शनिवार को उसे पकड़ा है। यह मामला मंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

अन्य भगोड़ों को पकड़ने के प्रयास जारी
एनआईए की जांच में पता चला कि एक श्रीलंकाई ईसन रैकेट का सरगना है। जांच एजेंसी ने कहा, ‘उसने झूठे लालच देकर 38 श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध रूप से तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर लाने के लिए आरोपियों के साथ मिलीभगत की थी।’ एनआईए ने अक्टूबर 2021 और जनवरी 2024 के बीच तीन भगोड़ों सहित 10 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। शेष भगोड़ों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button