पंजाबराज्य

तरनतारन : डीएसपी के घर के सामने सात लाख की लूट को दिया अंजाम

पंजाब के तरनतारन में लुटेरों ने मनी ट्रांसफर के दफ्तर को निशाना बनाया। गन प्वाइंट पर सात लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को दो नकाबपोशों ने अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पंजाब के तरनतारन जिले में अपराधी बेखौफ हैं। यही वजह है कि दिनदहाड़े डीएसपी के आवास के बिल्कुल सामने स्थित मनी ट्रांसफर के ऑफिस को दो नकाबपोश लुटेरों ने गन पांइट पर निशाना बनाया और सात लाख रुपये की राशि लूट ली। इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

दुकान मालिक अमृत पाल सिंह निवासी तरनतारन ने बताया कि वह एएम रॉयल कंपनी के नाम से ऑफिस चलाता है जिसमें वह मनी ट्रांसफर का कारोबार करता है। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह ऑफिस में मौजूद थे तभी दो नकाबपोश लुटेरे वहां पहुंचे और गन पांइट पर उसके गल्ले में रखे सात लाख रुपये की रकम लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के अंदर लगे कैमरे भी लुटेरे तोड़कर साथ ले गए। वारदात के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्थिति का जायजा लेने के बाद कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Back to top button