उत्तराखंडराज्य

 तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत मुठभेड़ में घायल, दोनों घुटनों में लगी गोली

डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी के पैरों में पुलिस ने गोली मार दी। ऊधमसिंह नगर पुलिस उसे (पंजाब) से गिरफ्तार कर ला रही थी। काशीपुर के पास टायर फटने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान आरोपी एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागा और टीम पर फायर झोंक दिया। एक पुलिसकर्मी के बाजू को छूकर गोली निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घुटनों में गोली लगने से सरबजीत घायल होकर गिर पड़ा।

28 मार्च 2024 को हुए नानकमत्ता के बहुचर्चित तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर सरबजीत सिंह फरार था। पुलिस ने मंगलवार की रात उसे तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि रुद्रपुर लाते समय बुधवार रात करीब 10 बजे ढेला पुल और बांसखेड़ा के बीच गाड़ी का ट्यूबलेस टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूदकर गेहूं के खेत में भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी शुभम सैनी के बाएं हाथ के बाजू पर लग गई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगी। पुलिस उसे पकड़कर काशीपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार किया गया। मौके पर सीओ दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्र, एसपी अभय प्रताप सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। गाड़ी पलटने से पुलिसकर्मी धनराज शाह के हाथ में, नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार के सिर में चोट आई है। अन्य पुलिसकर्मियों को गुम चोट आई हैं।

आरोपी पर है दो लाख का इनाम
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम था। इसकी कई बार सूचना प्राप्त हुईं लेकिन वह बार-बार स्थान बदलता रहा।

पुख्ता सूचना मिली कि वह तरनतारन में छिपा है। इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम भेजी गई। मंगलवार रात एक बजे सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button