टेक्नोलॉजी

तस्वीरें ऐसी कि DSLR भी शरमा जाए! iPhone 16 को पछाड़ते ये 5 Android स्मार्टफोन

एप्पल ने पिछले साल अपनी iPhone 16 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के सभी डिवाइस शानदार कैमरा क्वालिटी ऑफर करते हैं। हालांकि, 2025 में कई ऐसे फ्लैगशिप Android स्मार्टफोन भी मार्केट में आ गए हैं जो पावरफुल कैमरा कैपेबिलिटीज लेकर आते हैं। वहीं, हमने आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन कैमरा फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है जो सीधे iPhone 16 को टक्कर दे सकते हैं और कुछ तो फोटोग्राफी फीचर्स में iPhone को मात भी दे सकते हैं। चलिए इन डिवाइस के बारे में जानें…

Samsung Galaxy S25+

शानदार कैमरा वाले Android फोन की बात करें तो इसमें Samsung Galaxy S25+ एक बेस्ट ऑप्शन है जिसका प्राइस 99,999 रुपये से शुरू होता है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस और सुपर स्टेडी वीडियो के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं ये फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR10+ सपोर्ट भी ऑफर करता है। यह 2025 में iPhone 16 के मुकाबले एक बेस्ट कैमरा फोन हो सकता है।

Google Pixel 9

यह गूगल का लेटेस्ट डिवाइस है जो फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Google Pixel 9 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। पिक्सेल डिवाइस में शिफ्ट, अल्ट्रा-एचडीआर और 4K वीडियो जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं। यह फोन भी 2025 में iPhone 16 को कैमरा के मामले में टक्कर दे सकता है।

Vivo X200

वीवो का यह फोन भी कैमरा के मामले में काफी शानदार है जिसका प्राइस अभी 65,999 रुपये है। Vivo X200 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS वाला प्राइमरी लेंस, 3x जूम वाला एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। फोन में खास 32MP 4K फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है जो iPhone 16 को टक्कर दे सकता है।

OnePlus 13

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया था जिसका प्राइस 69,998 रुपये है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह भी फोन भी कैमरा के मामले में काफी शानदार है जिसमें हैसलब्लैड-पावर्ड 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इससे आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Oppo Find X8

फ्लिपकार्ट पर अभी इस डिवाइस का प्राइस 68,999 रुपये है। कैमरा के मामले में यह फोन भी काफी जबरदस्त है। डिवाइस Hasselblad द्वारा ट्यून किए गए वाइड, 3x पेरिस्कोप जूम और अल्ट्रा वाइड कैमरा से लैस है। फोन में ट्रिपल 50MP कैमरा है। इससे आप 4K वीडियो, डॉल्बी विजन और एक क्रिस्प 32MP 4K फ्रंट कैमरा से शानदार वीडियो बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button