तेजस्वी यादव का शाह पर पलटवार

दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम में आयोजित एक जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
सभा में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह हमें धमकी देते हैं कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़ेगा। लेकिन याद रखिए, बिहारी किसी से डरने वाला नहीं है। जब मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने उनके गुरु लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोककर उन्हें गिरफ्तार किया था, तब भी वे नहीं डरे थे। तो मैं अमित शाह से क्यों डरूं?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उनकी असली लड़ाई बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ है। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि सोचिए, कितना अच्छा लगेगा जब आपके घर का बेटा या बेटी सरकारी नौकरी में लगेगा। इसलिए हमारे हाथ को मजबूत करें और बिहार में बदलाव लाने में साथ दें।



