पंजाबराज्य

त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा

त्यौहारों के सीजन में रूटीन ट्रेनो में वेटिंग लिस्ट और भीड़ ज्यादा होने के कारण रेलवे ने चंडीगढ़ गोरखपुर व चंडीगढ़- वाराणसी स्पैशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए है। यह ट्रेन 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक आने-जाने में 8 चक्कर लगाएगी। चंडीगढ़-वाराणसी स्पैशल ट्रेन 26 अक्तूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। इन दोनो ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो चुकी है।

चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन का शैड्यूल
रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच त्यौहार स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें चंडीगढ़ से हर वीरवार 24, 31 अक्तूबर, 7 और 14 नवंबर को चलेगी जबकि गोरखपुर से हर शुक्रवार 25 अक्तूबर, 1, 8 और 15 नवंबर को चलेगी। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04518 चंडीगढ़ से रात 11.15 पर चलेगी और अगले दिन शाम 6.20 पर गोरखपुर पंहुच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से शुक्रवार को रात 11.05 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.10 पर चंडीगढ़ पंहुच जाएगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बेरली

हर रविवार को चंडीगढ़ से चलेगी चंडीगढ-वाराणसी
सुपरफास्ट स्पैशल ट्रेन चंडीगढ़ से हर रविवार 26 अक्तूबर, 2, 9 व 16 नवंबर तक चलेगी जबकि वाराणसी से हर शनिवार को 27 अक्तूबर, 3, 10 व 17 नवंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04212 चंडीगढ़ से सुबह 9.30 पर चलकर अगले दिन वाराणसी रात में 1.20 पर पंहुच जाएगी। गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से दोपहर 2.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.45 पर चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बेरली, आलम नगर, लखनऊ, रॉय बरेली, मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते वाराणसी तक जाएगी।

Related Articles

Back to top button