उत्तरप्रदेशराज्य

त्योहार पर बिहार-पश्चिम बंगाल के लिए आठ और विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

त्योहार के दौरान प्रमुख तारीखों में अनुमान से ज्यादा यात्रियों का दबाव बढ़ने के बीच रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन आठ और विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अलग-अलग तारीखों में चलाई जाने वाली इन ट्रेनों की मंगलवार को समय सारिणी जारी कर दी गई।

बरेली होते हुए रोजाना औसतन 190 ट्रेनों का आवागमन होता है। त्योहार के दौरान रेलवे पूर्वांचल, बिहार, पचिश्म बंगाल, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, उत्तराखंड, राजस्थान के लिए 52 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दिवाली, भैयादूज, छठ पूजा जैसे त्योहारों के कारण नियमित ट्रेनों में दो महीने पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं।

ज्यादातर त्योहार विशेष ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। कई विशेष ट्रेनों में वेटिंग 150 तक पहुंच गई है। ऐसे में रेलवे ने इन रूटों पर यात्रियों के ज्यादा दबाव वाली तारीखों में त्योहार विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बरेली से गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

इनका किया जाएगा संचालन
– 04608 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष ट्रेन 30 अक्तूबर रात 8:20 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद 31 को दोपहर 12:33 बजे बरेली आएगी। एक नवंबर को दोपहर 1:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04607 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक नवंबर और छह नवंबर को हावड़ा से रात 11:45 बजे चलने के बाद दो को रात 10:50 बजे बरेली आएगी और तीन नवंबर को अपराह्न 3:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

– 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या विशेष ट्रेन 28 अक्तूबर और दो नवंबर को शाम 6:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:03 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन रात नौ बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में 04679 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या विशेष ट्रेन 31 अक्तूबर और पांच नवंबर को सुबह छह बजे कामाख्या से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 1:33 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह 6:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

– 04662 अमृतसर-सहरसा विशेष ट्रेन 29 अक्तूबर और तीन नवंबर को रात 8:10 बजे अमृतसर से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह पांच बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04661 सहरसा-अमृतसर विशेष ट्रेन 31 अक्तूबर और पांच नवंबर को सुबह 10 बजे सहरसा से चलने के बाद अगले दिन शाम 6:14 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

– 04620 अंबाला-दरभंगा विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर को अंबाला कैंट से चलाई जाएगी। वहां से चलकर रात 12:58 बजे बरेली आएगी और अगले दिन शाम सात बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04519 दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रेन 26 अक्तूबर को रात 10 बजे दरभंगा से चलने के बाद अगले दिन शाम 6:12 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button