त्रिशूल, रुद्राक्ष की माला और त्रिपुंड लगाकर भस्म आरती में सजे बाबा महाकाल
मंगलवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शन का लाभ लिया, वह मंत्रमुग्ध हो गया।
कालों के काल बाबा महाकाल बड़े निराले हैं। प्रतिदिन भस्म आरती के दौरान वे भक्तों को अपने अद्वितीय स्वरूप में दर्शन देते हैं। लेकिन, इससे पहले उनका श्रृंगार एक विशेष तरीके से किया जाता है। आज मंगलवार को भी सबसे पहले पंचामृत स्नान और फिर भांग से श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई।
मंगलवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शन का लाभ लिया, वह मंत्रमुग्ध हो गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। इसके बाद धूमधाम से भस्म आरती की गई। भस्म आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर “जय श्री महाकाल” की गूंज से गुंजायमान हो गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि पौष माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद बाबा महाकाल का गर्म जल से स्नान करवाया गया और दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया।
पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का त्रिशूल, रुद्राक्ष की माला और त्रिपुंड आदि से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई। दर्शन के दौरान भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर “जय श्री महाकाल” का उद्घोष करने लगे।
झारखंड से भक्त ने भेंट किया रजत मुकुट
श्री महाकालेश्वर मंदिर में झारखंड से आए भक्त गौतम कुमार ने भगवान श्री महाकालेश्वर को 1 नग रजत मुकुट और 2 नग नाग कुंडल भेंट किए। इनका कुल वजन लगभग 3036 ग्राम है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की। यह जानकारी कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने दी।