थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रहेगा ‘मुफासा’ का राज, कब और कहां ऑनलाइन होगी स्ट्रीम?
इस वक्त इंडियन थिएटर्स में अगर किसी फिल्म का दबदबा कायम है तो वह हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग है। साल 2019 में आई फिल्म द लॉयन किंग के प्रीक्वल के तौर पर मुफासा ने हर किसी को प्रभावित किया है और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बुलंद आवाज में इस मूवी ने सभी सिनेप्रेमियों का दिल भी जीत लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली मुफासा- द लॉयन किंग की ओटीटी रिलीज को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये मूवी ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी मुफासा- द लॉयन किंग
हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बैरी जैनकिंस के निर्देशन में बनी मुफासा- द लॉयन किंग ने विदेशों के अलावा भारत में दर्शकों को दिल जीत लिया है। शानदार कहानी और बेहतरीन विजुअल के तौर पर मुफासा की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये मूवी असरदार साबित हुई है।
गौर किया जाए मुफासा- द लॉयन किंग की ओटीटी स्ट्रीमिंग की तरफ तो ये फिल्म डिज्नी की पेशकश है। इस आधार पर थिएटर्स के बाद इस फिल्म को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर आप इस मूवी का आनंद हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में उठा सकेंगे।
हालांकि, अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी देना थोड़ा जल्दबाजी होगी। क्योंकि 20 दिसंबर को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि नए साल में मार्च के महीने में मुफासा- द लॉयन किंग ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर अव्वल रही मुफासा
हिंदी भाषा में शाह रुख खान ने मुफासा- द लॉयन किंग के लीड कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है। जबकि तेलुगु वर्जन में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने इस मूवी को डब किया है। जिसके फलस्वरुप बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के मामले में मुफासा ने कमाल करके दिखाया है। अब तक रिलीज के 10 दिन के भीतर इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।