दमदार फीचर्स और नए इनोवेशन के साथ आएगा Samsung Galaxy S25 Edge
![](https://indianletter.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-83.jpg)
कुछ दिन पहले Samsung Galaxy S25 Edge के रियर कैमरा और डिस्प्ले प्रोटेक्शन की डिटेल सामने आई थी। अब इसके ज्यादातर स्पेक्स की जानकारी दी गई है। Samsung Galaxy S25 Edge में 12MP का सेंसर हो सकता है। वहीं रियर पैनल पर 200MP का कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा। इसमें सेंटर पंच होल भी होगा। इसमें पावरफुल प्रोसेसर होगा।
Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने के साथ कंपनी ने नए Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को भी टीज किया था, जिसने हर तरफ धूम मचा रखी है। टीजर में फोन के डिजाइन की झलक मिली थी। पिछले महीने टीज किए गए फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को थिन डिजाइन के साथ कंपनी लेकर आ रही है।
कब हो सकता है लॉन्च?
सैमसंग अपकमिंग फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकता है। इसमें 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले और 12GB रैम सपोर्ट मिलने की बात कही गई है। कुछ टिपिस्टर ने कहा कि कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
Galaxy S25 Edge स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)
कुछ दिन पहले फोन के रियर कैमरा और डिस्प्ले प्रोटेक्शन की डिटेल सामने आई थी, अब इसके ज्यादातर स्पेक्स की जानकारी दी गई है। Samsung Galaxy S25 Edge में 12MP का सेंसर हो सकता है। वहीं, रियर पैनल पर 200MP का कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा। इसमें सेंटर पंच होल भी होगा।
फोन की डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसमें 1.32mm बेजल्स होंगे। साथ ही S25 Ultra की तरह प्रो स्केलर टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच होगा, जो 1-120 हर्टज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला होगा। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
बैटरी और चार्जिंग की डिटेल
वनीला S25 की तरह इसमें 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,900 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC, UFS 4.0 storage और 12GB रैम की सुविधा हो सकती है। यह डुअल स्पीकर सेटअप और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB-C 3.2 पोर्ट मिलेगा।
ध्यान रखें कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं बताया है। हालांकि, इसका डिजाइन सामने आ चुका है। फोन की खासियत इसका स्लीक फॉर्म फैक्टर होगा।