
चरखी-दादरी के पिचोपा कलां क्रशर जोन में पहाड़ से खिसके पत्थर नीचे आ गिरे। इससे एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि एक शख्स को चोटें लगी हैं। वीरवार दोपहर तक पत्थरों को हटाने का कार्य जारी रहा था। पिचोपा कलां के ग्रामीणों की मानें तो हादसा बुधवार रात हुआ। वहीं, खनन निरीक्षक कोमल कुमार ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार, पिचोपा कलां क्रशर जोन में बुधवार शाम को पहाड़ से पत्थर खिसक गए। पत्थर लुढ़क कर नीचे आ गिरे। उसी दौरान वहां काम कर रहा पिचोपा कलां एक शख्स पत्थरों की चपेट में आ गया। उसे उपचार के लिए भिवानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, वीरवार दोपहर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। उसके बाद अटेला कलां चौकी पुलिस टीम और फिर बाढड़ा एसडीएम सुरेश दलाल भी क्रशर जोन में पहुंचे। दूसरी ओर माइनिंग कंपनी प्रतिनिधि का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।